शनिवार, 17 जनवरी 2009

मुन्ना भाई समाजवादी

ख़बर है की नवाबों के शहर लखनऊ में बॉलिवुड ऐक्टर संजय दत्त चुनाव लड़ने की जुगत में हैं . मुन्नाभाई इस बार नेतागीरी करने वाले हैं । शनिवार
शाम संजय दत्त लखनऊ पहुंचे, तो सपाई कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यह सपा का दिमागी दिवालियापन ही कहा जाएगा की एक ऐसे व्यक्ति को वे उम्मीदवारी सौंपते हैं जिस पर देश द्रोह और बिना सरकारी अनुमति के हथियार रखने के आरोप साबित हो चुके हैं। क्या उत्तर प्रदेश की जनता से उन्हें एक भी साफ छवि वाला व्यक्ति नही मिला जिसे वो लखनऊ से चुनाव लड़ा सकें? वास्तव में सपाई नेताओं से अच्छाई की उम्मीद करना बेकार है , विशेष रूप से तब जब उनके प्रमुख नेता श्री अमर सिंह बजाये काम करने के फालतू बयानबाजी करते हैं । कहना न होगा ये वही अमर सिंह हैं जिनके कारण उनके मित्र परिवार में झगडे होने लगे हैं । पहले बच्चन बंधुओं का झगडा फ़िर अम्बानी बंधुओं का और अब दत्त परिवार में भी झगडा!! यूँ भी फिल्मी कलाकार राजनीती में सफल नही होते हालाँकि इसके कुछ अपवाद हैं मसलन सुनील दत्त और कुछ दक्षिण भारतीय कलाकार किंतु मुम्बैया कलाकार ज्यादातर असफल ही होते हैं जैसे के गोविंदा धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन। देखना ये है की मुन्ना भाई अपने नए रोल में कितने सफल होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

www.hamarivani.com